Haryana Electricity: चंडीगढ़। हरियाणा की सैनी सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। सरकार ने मेट्रोपॉलिटन सिटी में रहने वाले लोगों को राहत देते हुए कहा कि अब सिर्फ 3 दिन के अंदर नया बिजली कनेक्शन लग जाएगा। हरियाणा सरकार ने इस सेवा को सेवा का अधिकार कानून में शामिल कर लिया है और यही कारण है अब तय समय में काम करना जरूरी हो गया है। अनुराग रस्तोगी ने एक नोट जारी किया इसमें बिजली विभाग की इस सेवा को हरियाणा सेवा का अधिकार अधिनियम 2014 के तहत जोड़ा गया है। नये आदेश के अनुसार अगर कोई नया या अस्थायी बिजली कनेक्शन लेता है तो नगर पालिका क्षेत्र में 7 दिन में मिलेगा। उधर गांवों में यह कनेक्शन 15 दिन में मिलेगा। वहीं बिजली लाइन को बढ़ाना है तो फिर ये काम 34 दिन में पूरा होगा।

















