गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद में स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस टीम की बड़ी सफलता मिली। टीम ने संयुक्त रूप से सर्राफा व्यापारी से राह चलते लूट की घटना करने वाले 02 शातिर लुटेरों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से सम्बन्धित 105000 रुपये व 1 किलो 900 ग्राम चांदी व लूट की घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद की गई है। एसीपी वेव सिटी, प्रियाश्री पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई 2025 को थाना वेवसिटी क्षेत्रांर्तगत एक सर्राफा व्यापारी जो गाजियाबाद से आगरा चांदी व नगद रूपये लेकर जा रहा था,तभी लाल कुंआ के पास दो बाइक सवार सर्राफा व्यापारी से लूट कर उसका बैग, जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये ले गए थे, जिसके सम्बन्ध में थाना वेवसिटी पर मु0अ0सं0 215/2025 धारा 318(4)/303(2) बीएनएस पंजीकृत है।
लूट, ठगी व अन्य घटनाओं की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट टीम ग्रामीण जोन व थाना वेवसिटी पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही सघन चेकिंग के दौरान एक जुलाई 2025 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सिटी अपार्टमेंट से आगे पुलिया के पास ग्राम गिरधरपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को आता हुआ देखकर पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परन्तु मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति नहीं रुके और मोटरसाइकिल को तेजी से मोड़कर भागने लगे,इस दौरान मोटर साइकिल सवार बदमाश फिसलकर गिर गए और अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर भागने का प्रयास किया, जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किया, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गई । जिससे एक घायल होकर नीचे गिर गया।
जिसके पश्चात पुलिस टीम ने दोनो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया । घायल अवस्था में पकडे गये अभियुक्त ने अपना नाम अफसर पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला शहीद गढी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर व दूसरे अभियुक्त ने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह निवासी म0नं0 169 गली नं0 02 कैलाश नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद बताया है । उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा .315 बोर , 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, ठगी की घटना से संबंधित एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 105000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद हुई। घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान दोनों अभियुक्तो ने बताया कि 25 जुलाई 2025 को करीब 04 बजे सुबह थाना क्षेत्र वेवसिटी में लालकुआ के पास एक सर्राफा व्यापारी से एक बैग जिसमें एक किलो 900 ग्राम चाँदी व एक लाख 55 हजार रूपये लूट कर भाग गये थे । आज जब हम मैन रोड से बचते हुए गांव के रास्ते से वापस गाजियाबाद आ रहे थे । तभी पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लुटेरों की पहचान अफसर पुत्र फारूख निवासी मौहल्ला शहीद गढी औरंगाबाद थाना औरंगाबाद बुलन्दशहर और प्रदीप कुमार पुत्र प्रभू सिंह निवासी म0नं0 169 गली नं0 02 कैलाश नगर थाना विजय नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है।
मुठभेड़ में पकड़े गए आरोपी लुटेरों से बरामदगी
उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 खोखा कारतूस, 01 जिन्दा कारतूस, लूट की घटना से संबंधित एक किलो 900 ग्राम चाँदी व 105000 रूपये नगद व घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल बरामद किए गए हैं ।
गिरफ्तार आरोपी लुटेरों का आपराधिक इतिहास
एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर
मु0अ0सं0 215/2025 धारा 318(4)/303(2)/317(2) बीएनएस थाना वेवसिटी गाजियाबाद और
मु0अ0सं0 227/2025 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25/27 आयुद्ध अधिनियम थाना वेवसिटी गाजियाबाद में मामले दर्ज पाए गए है ।बताया कि इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।