कोतवाल की निष्पक्ष जांच ने विपक्षियों को फंसाने के मंसूबों पर फेरा पानी

Kairana
Kairana: कोतवाल की निष्पक्ष जांच ने विपक्षियों को फंसाने के मंसूबों पर फेरा पानी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: विगत शनिवार को मृतक किसान देवेन्द्र का पुत्र रोहित देशवाल गांव के ही अपने दोस्त नितिन उर्फ ब्लैकी व एक अन्य के साथ में जीरी भरने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली से गांव मामौर स्थित अपने खेत पर जा रहा था। पुलिस के अनुसार, गांव मवी व मामौर के बीच रास्ते में ट्रैक्टर पर सवार रोहित का दोस्त नितिन अपनी अवैध पिस्टल को चेक करने लगा। Kairana

इसी दौरान पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जो युवक रोहित के बाएं पैर में घुटने के नीचे जा लगी। इसके बाद घायल रोहित को उपचार के लिए पानीपत के अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में रोहित के तहेरे भाई अंकित देशवाल ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत कराया था। एसपी शामली रामसेवक गौतम ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह को मामले का राजफाश करने के निर्देश दिए थे। वहीं, घायल युवक रोहित के दोस्त व परिजन हादसे को घटना का रूप देने में जुट गए थे।

हालांकि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की निष्पक्ष जांच ने रोहित के दोस्तो एवं उसके परिजनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। उन्होंने बिना किसी दबाव एवं स्वार्थ के दूध का दूध तथा पानी का पानी करते हुए गोली लगने के प्रकरण का सही खुलासा करके किसी निर्दोष को सलाखों के पीछे जाने से बचा लिया। प्रकरण में घटना का वास्तविक खुलासा करके कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने पुलिस की कार्यशैली पर आमजन के भरोसे को मजबूत किया है।

रोहित के पिता की 50 दिन पूर्व कर दी गई थी निर्मम हत्या | Kairana

विगत 16 जून को हरियाणा के जनपद पानीपत के सनौली खुर्द थानाक्षेत्र के गांव कुराड़ निवासी किसान देवेंद्र देशवाल की गांव मामौर के जंगल में सतीश प्रधान की ट्यूबवेल के सामने चाकुओं से गोदने के बाद गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। विगत शनिवार को गोली लगने से घायल हुए मृतक किसान के पुत्र रोहित देशवाल ने गांव मामौर निवासी नदीम, शोबान व फरमान के खिलाफ स्थानीय कोतवाली पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए हत्यारोपी फरमान व नदीम को घटना वाले दिन शाम को ही गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी नदीम के पैर में मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली भी लगी थी। जबकि तीसरे आरोपी शोबान का पुलिस अभिरक्षा में मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसे विगत 26 जून को हत्या में प्रयुक्त तमंचे व छुरी के साथ में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें:– दोस्त के अवैध पिस्टल से चली थी गोली, आरोपी गिरफ्तार