Harbhajan Mann Car Accident: पंजाबी गायक हरभजन मान की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

Harbhajan Mann
Harbhajan Mann: क्षतिग्रस्त हुई कार, मौके पर मौजूद पंजाबी सिंगर हरभजन मान व अन्य।

सुरक्षाकर्मी को लगी चोट, दिल्ली में शो करने के बाद कार में चंडीगढ़ जा रहे थे हरभजन मान

कुरुक्षेत्र (सच कहूँ/देवीलाल बारना)। Harbhajan Mann Car Accident: पंजाबी गायक हरभजन मान की कार का जीटी रोड पर पिपली में फ्लाइओवर पर डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। कार में हरभजन मान सहित चार लोग मौजूद थे। हादसे में कार में बैठे सुरक्षाकर्मी को चोटें आईं है। हरभजन मान को हादसे में चोट नही आई है। जानकारी के अनुसार पंजाबी गायक हरभजन मान दिल्ली में शो करने के बाद कार से चंडीगढ़ जा रहे थे। सोमवार अलसुबह करीब 5 बजे उनकी कार जीटी रोड पर पिपली फ्लाइओवर पर पहुंची तो कार डिवाइडर से टकरा गई। Harbhajan Mann

बताया जाता है कि कार के आगे अचानक से बेसहारा पशु आ गया था जिस कारण यह हादसा हुआ। कार गाय से टकराने के बाद डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। कार में हरभजन मान, उनका सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। हादसे में उनके सुरक्षाकर्मी को चोटें आईं। सुरक्षाकर्मी का निजी अस्पताल में उपचार करवाया गया। घटना के कुछ देर बाद हरभजन मान दूसरी गाड़ी से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुए। प्रत्यक्षदर्शी सुरजीत सिंह ने बताया कि कार में पंजाबी गायक हरभजन सिंह सहित चार लोग सवार थे। हादसे में सिक्योरिटी गार्ड के हाथ पर चोंटे आई है।

यह भी पढ़ें:– दोस्त के अवैध पिस्टल से चली थी गोली, आरोपी गिरफ्तार