
Haryana Mukhyamantri Awas Yojana: पिहोवा (जसविंद्र सिंह)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय भव्य कार्यक्रम में हजारों गरीब और जरूरतमंद परिवारों को उनके सपनों का घर सौंपा गया। ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2.0 के तहत लाभार्थियों को आवंटन पत्र प्रदान किए गए, वहीं ‘मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना’ के अंतर्गत पात्र शहरी परिवारों को अंतरिम मलकीयत प्रमाण पत्र भी सौंपे गए।
पिहोवा मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला ने कहा कि जो मुख्यमंत्री ने अपने परिवारजनों से वादा किया वह निभाया है। उन्हें न केवल जमीन दी, बल्कि घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता भी सुनिश्चित की है।” यह दिन प्रदेश के हजारों नागरिकों के लिए ऐतिहासिक बन गया, जब उन्हें सम्मानपूर्वक छत नसीब हुई। उन्होंने कहा कि आवास योजनाओं में पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। “हमने हर प्रक्रिया को डिजिटल और भ्रष्टाचारमुक्त बनाया है। लाभार्थियों का चयन पूरी तरह योग्यता के आधार पर किया गया है।” इस अवसर पर पिहोवा मंडल अध्यक्ष प्रिंस मंगला ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हुए कहा, ‘मुख्यमंत्री ने समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का कार्य किया है। हरियाणा सरकार ने जो कहा, वह कर दिखाया है। हरियाणा सरकार की ये पहल न केवल एक आवास योजना है, बल्कि यह आत्मनिर्भरता, सम्मान और स्थायित्व की दिशा में एक मजबूत कदम है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना के दूसरे राज्यों में भी खूब चर्चा हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी अब हर गरीब का अपना घर छाई हुई है।