पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस पर पटियाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम
- कहा, छात्रों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने के लिए राज्य भर में बांटी लगभग 73 लाख गोलियां
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों से स्वच्छता के दूत बनने की अपील की है। वीरवार को ‘पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस’ के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने पटियाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, त्रिपड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए उन्होंने यह बात कही। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि राज्य के 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों व किशोरों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। Patiala News
उन्होंने बताया कि इस मौके पर ‘राष्ट्रीय डी-वॉर्मिंग डे’ मनाकर बच्चों को अलबेंडाजोल की गोली खिलाई जा रही है और 14 अगस्त को मॉप-अप दिवस भी मनाया जाएगा। इसके लिए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को यह गोली खिलाने हेतु लगभग 73 लाख गोलियों का वितरण किया गया है। इस मौके पर नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया, जसबीर सिंह गांधी, परिवार कल्याण निदेशक डॉ. जस्मिंदर, एडीसी नवरीत कौर सेखों, एसडीएम हरजोत कौर मावी, स्टेट प्रोग्राम अधिकारी डॉ. जसलीन विर्क, सिविल सर्जन डॉ. जगपालइन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
डॉ. सिंह ने कहा कि पेट के कीड़ों के कारण बच्चों को कई बीमारियों और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए जागरूकता और इलाज के रूप में साल में दो बार अलबेंडाजोल की गोली खिलाई जाती है। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता दूत बनने का आह्वान करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी, शिक्षक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। Patiala News
यह भी पढ़ें:– हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र प्रेम का उत्सव- डॉक्टर गीता रानी















