एसएनएसएम शक्करपुरा स्कूल के छात्रों ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में फिर मारी बाज़ी

Jakhal
Jakhal एसएनएसएम शक्करपुरा स्कूल के छात्रों ने ब्लॉक स्तरीय खेलों में फिर मारी बाज़ी

जाखल (तरसेम सिंह) एसएनएसएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल शक्करपुरा के होनहार छात्रों ने अगस्त 2025 में आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम, अनुशासन और सही मार्गदर्शन के साथ कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं है। वर्ष 2025 के ब्लॉक स्तरीय खेलों में 70 प्रतिशत से अधिक विजेता छात्र-छात्राएं इसी विद्यालय से रहे, जिसने पूरे ब्लॉक में स्कूल की प्रतिष्ठा और गौरव को ऊँचाइयों तक पहुंचा दिया।

जानकारी देते हुए स्कूल चेयरमैन सतपाल इन्सां ने बताया कि रिले रेश में 14 लड़कियों ने भाग लिया जिसमें उनके स्कूल से मन्नत, अष्मित और नवजोत कौर पहले स्थान पर रही। जबकि किरण, हरजोत कौर, राधिका और वृन्दा ने दूसरे स्थान पर रह बाजी मारी। जतिन सिंह, प्रतीक, करनजीत सिंह, व हरमन तीसरे स्थान पर रहे। वहीं खो खो में किरण, रीना, हरजोत कौर, माया देवी, नवमंदीप कौर, तमन्ना, वृन्दा, समरित कौर रॉबिन ने जीत हासिल की।

Jakhal
Jakhal

उन्होंने बताया कि 400 मीटर दौड़ में किरण ने दूसरा स्थान प्राप्त किया जबकि हरजोत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार 100 मीटर रेस में राधिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। जबकि संदीप ने पहला स्थान पाकर अपनी जीत का लोहा मनवाया। 200 मीटर दौड़ में जतिन सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 3 किलोमीटर की रेस में मिंदर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं लड़कों की 100 मीटर रेस में जसकरण सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लांग जंप में राधिका और रवनीत ने पहला स्थान पाया। ऊंची कूद में मुस्कान और राधिका ने पहला स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

सतपाल इन्सां ने बताया कि अन्य कई छात्रों ने भी ब्लॉक स्तरीय खेलों शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में बालिकाओं ने अपने कौशल और शक्ति का बेहतरीन परिचय दिया। उन्होंने इसका श्रेय कोच व प्रशिक्षकों को देते हुए कहा कि प्रशिक्षकों ने बच्चों को तकनीकी और मानसिक दोनों स्तरों पर तैयार किया, जिसका परिणाम शानदार रहा। इन खेलों में अंडर 14 वर्ग के छात्र संदीप ने भविष्य की संभावनाओं को उजागर किया। प्रिंसिपल तरसेम सिंह भूटाल ने कहा कि यह केवल पदक जीतने की बात नहीं है, यह हमारे बच्चों के चरित्र, अनुशासन और आत्मविश्वास की जीत है। हमारा सपना है कि ये छात्र राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करें। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण और अभिभावकों की ओर से सभी विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद दिया।