सर में गोली मारकर युवक की हत्या, खेत में लहुलुहान अवस्था में मिला शव

Bulandshahr News
Bulandshahr News: सर में गोली मारकर युवक की हत्या, खेत में लहुलुहान अवस्था में मिला शव

पुलिस जाँच में जुटी

बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: जहांँगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव चांदौक के खेतों में एक युवक का लहूलुहान अवस्था ने शव मिला। स्थानीय लोगों ने शव को पड़ा देखकर तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई है। मृतक युवक की पहचान दुष्यन्त चौधरी (21 वर्ष) निवासी शेखूपुर रौरा के रूप में हुई है। Bulandshahr News

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि दुष्यन्त के शव की पहचान उसके कपड़ों और हाथ में पहने कड़े से हुई। शव की खोज के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सूत्रों के अनुसार दुष्यन्त के माता-पिता की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। वह अपने ताऊ बलराज सिंह के साथ रहता था। ग्रामीणों का कहना है कि दुष्यन्त को नशे की लत थी, जिसके चलते उसकी संगत भी खराब हो गई थी। गुरुवार सुबह वह घर से निकला था शाम को उसकी हत्या की खबर ने परिजनों को स्तब्ध कर दिया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है जिससे हत्यारों का सुराग मिल सके। सूत्रों के मुताबिक दुष्यन्त के परिवार का अतीत भी चर्चा में है। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्ष पहले दुष्यन्त के माता-पिता की भी गोली मारकर हत्या की गई थी। पुलिस सारे पहलुओं को खंगालकर जांच कर रही है। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– ऐलनाबाद के रमनदीप उर्फ पेट्रोल ने की थी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया की रेकी