Jharkhand rail accident: झारखंड के चांडिल जंक्शन के पास दो ट्रेनों की भीषण टक्कर

Jharkhand rail accident
Jharkhand rail accident: झारखंड के चांडिल जंक्शन के पास दो ट्रेनों की भीषण टक्कर

Chandil Junction rail accident: सरायकेला। झारखंड के सरायकेला जिले में स्थित चांडिल जंक्शन के पास शनिवार तड़के भीषण रेल हादसा हुआ। आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले इस क्षेत्र में सुबह लगभग 4 बजे दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई, जिससे कई डिब्बे पटरी से उतर गए और इस मार्ग पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया। Jharkhand rail accident

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, टाटानगर से पुरुलिया की ओर जा रही लोहे से लदी एक मालगाड़ी चांडिल स्टेशन पार करने के बाद पटरी से उतर गई। उसी समय विपरीत दिशा से आ रही दूसरी मालगाड़ी, पटरियों पर गिरे डिब्बों से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूसरी ट्रेन के भी कई डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा पितकी रेलवे गेट और चांडिल स्टेशन के बीच हुआ।

सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों, कर्मचारियों और राहत-बचाव दल ने मौके पर पहुँचकर कार्यवाही शुरू की। फिलहाल, किसी भी तरह के जानी नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है। गनीमत रही कि यह दुर्घटना केवल मालगाड़ियों के बीच हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उस समय कोई यात्री ट्रेन वहां से गुजर रही होती, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी, जिसके बाद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और वहां दोनों मालगाड़ियों को टकराए हुए पाया। हादसे के बाद इस मार्ग पर रेल यातायात बंद कर दिया गया है और वैकल्पिक मार्गों से ट्रेनों को चलाने की व्यवस्था की जा रही है। रेलवे अधिकारियों ने स्थल निरीक्षण कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी टीमों को लगाया गया है। Jharkhand rail accident

Delhi Rain: दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश, राहगीर परेशान, फ्लाइटें रद्द