Haryana: अगर हरियाणा में कोई निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड के तहत ईलाज नहीं कर रहा तो ये खबर पढ़ा देना

Haryana
Haryana: अगर हरियाणा में कोई निजी अस्पताल आयुष्मान कार्ड के तहत ईलाज नहीं कर रहा तो ये खबर पढ़ा देना

Haryana: चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा की स्टेट हेल्थ एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 7 अगस्त 2025 को राज्य भर के सभी जिलों से सूचीबद्ध निजी अस्पतालों से 2.5 करोड़ रुपये के पूर्व-अधिकृत क्लेम (दावे) प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, मई 2025 के पहले सप्ताह तक के भुगतान मंजूर कर दिए गए हैं। आयुष्मान योजना के अंतर्गत आने वाले मरीजों को उपचार से इनकार करने या उनसे फीस लेने से संबंधित अगर कोई शिकायत पैनल वाले अस्पताल के खिलाफ मिलती है तो उसका समाधान राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और एसएचए द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सख्ती से किया जाएगा।