Earthquake: भीषण भूकंप से दहला तुर्की, धरती हिलने से गिरी ईमारत, एक की मौत

Earthquake
Earthquake: भीषण भूकंप से दहला तुर्की, धरती हिलने से गिरी ईमारत, एक की मौत

Turkey earthquake: इस्तांबुल। तुर्की के उत्तर-पश्चिमी प्रांत बालिकेसिर में रविवार शाम 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई और अनेक लोग घायल हो गए। आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम 7 बजकर 53 मिनट पर सिंदिरगी जिले में दर्ज किया गया। Earthquake

गृह मंत्री अली येरलिकाया ने बताया कि 81 वर्षीय एक व्यक्ति को मलबे से निकालने के बाद उनकी मृत्यु हो गई। प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, 15 से अधिक इमारतें पूरी तरह ढह गईं और कई स्थानों पर बचाव कार्य जारी है। स्थानीय टीवी चैनलों पर प्रसारित दृश्यों में मलबे में तब्दील इमारतों के बीच राहतकर्मी फंसे लोगों को निकालते दिखाई दे रहे हैं। मंत्री येरलिकाया ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि झटके इस्तांबुल सहित आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। एएफएडी और अन्य संबंधित एजेंसियों ने त्वरित राहत एवं जांच अभियान शुरू कर दिया है।

तुर्की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, भूकंप के बाद प्रभावित क्षेत्रों में कई इमारतें जमींदोज़ हो गईं। उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त को रूस के कामचटका प्रायद्वीप में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। इसके अलावा, हाल ही में रूस के कुरील द्वीप समूह में 7.0 तीव्रता का शक्तिशाली झटका भी महसूस किया गया, जिसके बाद किसी सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई। भूकंप वैज्ञानिकों का कहना है कि हाल के दिनों में उत्तरी प्रशांत महासागर क्षेत्र में भूकंपीय गतिविधि में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है। Earthquake

Bangladesh: पत्रकार व उनकी मां पर घर में घुसकर हमला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार