छात्राओं से छेड़छाड़ की शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
हनुमानगढ़। गांव नोरंगदेसर के ग्रामीण सोमवार को पुलिस अधीक्षक से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपकर शेरगढ़ पुलिस चौकी प्रभारी पर आरोप लगाए कि चौकी प्रभारी ने छात्राओं से छेड़छाड़ व अभद्र फब्तियां कसने की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा शिकायतकर्ता को धमकाया व जातिसूचक गालियां निकाली। यही नहीं आरोप है कि जिन लोगों की शिकायत शिकायतकर्ता ने की, चौकी प्रभारी उनके दबाव में हैं। Hanumangarh News
एसपी से मिले ग्रामीणों ने कहा कि गांव के ही कुछ असामाजिक तत्व स्कूल जाते समय नाबालिग छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं और अभद्र फब्तियां कसते हैं। जब एक ग्रामीण ने इन लोगों को टोका, तो उन्होंने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ग्रामीण ने इस घटना की शिकायत शेरगढ़ पुलिस चौकी में की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय शिकायतकर्ता से ही अभद्र व्यवहार किया और जातिसूचक गालियां निकाली। इसके बाद असामाजिक तत्वों ने गांव में खुलेआम कहा कि वे चौकी प्रभारी को हफ्ता देते हैं और वही करेंगे जो वे चाहेंगे।
16 घंटे बीत जाने के बाद भी चौकी प्रभारी ने कोई कानूनी कार्रवाई नही की
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रविवार की रात करीब 9 बजे, उक्त असामाजिक तत्व शिकायत करने वाले व्यक्ति के भाई और भतीजे का अपहरण कर ले गए और जान से मारने की नीयत से कापों व लाठियों से हमला किया। घटना की सूचना देने पर चौकी प्रभारी ने मौके पर आने के लिए कथित रूप से रुपए और गाड़ी की मांग की तथा धमकाया कि अगर उनके कहने पर समझौता नहीं किया गया तो अंजाम बुरा होगा।
ग्रामीणों ने कहा कि घटना के 16 घंटे बीत जाने के बाद भी न तो चौकी प्रभारी ने हमलावरों के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की और न ही घायलों के बयान दर्ज किए। यह रवैया स्पष्ट करता है कि चौकी प्रभारी, हमलावरों के संरक्षण में कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने एसपी से मांग की कि शेरगढ़ चौकी प्रभारी के खिलाफ तत्काल विभागीय व कानूनी कार्रवाई कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर रेशम सिंह, परमजीत सिंह, जगसीर सिंह, मेजर सिंह, केवल सिंह, गुरप्रीत सिंह, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। Hanumangarh News
सेवानिवृत अध्यापक वेदप्रकाश नोखवाल दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश