Dhangadhi drain road accident: नैनीताल। रामनगर से लगभग 22 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग-309 पर स्थित धनगढ़ी नाले के पास सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दो शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। Uttarakhand bus accident
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय धनगढ़ी नाले का जलस्तर अधिक था, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थीं। लोग पानी का स्तर घटने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने अचानक नियंत्रण खो दिया और छह लोगों को कुचलते हुए आगे निकल गई। प्रारंभिक जांच में बस के ब्रेक फेल होने की आशंका जताई गई है। हालांकि, तकनीकी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस ने बस को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मृतकों की पहचान | Uttarakhand bus accident
सुरेंद्र सिंह पंवार (53), पुत्र बिशन सिंह पंवार, निवासी गंगोत्री विहार, कानिया, रामनगर
वीरेंद्र शर्मा (42), पुत्र देवीदत्त शर्मा, निवासी मानिला विहार, चोरपानी, रामनगर
घायलों के नाम
सत्य प्रकाश (शिक्षक)
दीपक शाह (शिक्षक)
सुनील राज (शिक्षक)
ललित पांडे
सभी घायलों को स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से तुरंत रामनगर संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। रामनगर की तहसीलदार मनीषा मारकाना ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि हादसा कैसे हुआ। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में धनगढ़ी नाले के पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे टाले जा सकें। Uttarakhand bus accident
Opposition MPs in Custody: विपक्षी सांसद दिल्ली पुलिस की हिरासत में!