
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: पढ़ो लिखो बढ़ो चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले महादुल अल रशीद आइडियल हाई स्कूल में एक यादगार और प्रेरणादायक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों के दिलों में खुद पर भरोसा, सपनों को साकार करने का जज़्बा और कठिनाइयों से लड़ने का हौसला जगाने का प्रयास किया गया। Yamunanagar News
कार्यक्रम में विशेष वक्ताओं के रूप में सरदार करम सिंह, हाल ही में यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाली अफसाना और रक्षक डिफेंस एकेडमी के नसीम हसन ने अपने जोशीले शब्दों से छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। वक्ताओं ने कहा कि मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि असफलता अंत नहीं बल्कि सफलता की शुरुआत होती है, समय का सही उपयोग ही सफलता की कुंजी है और जो सपने देखता है वही इतिहास रचता है। अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को कठिन परिस्थितियों में सकारात्मक सोच बनाए रखने और निरंतर मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे अपने जीवन के हर क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अब्दुल वाजिद ने यूजीसी नेट क्वालीफाई करने वाली अफसाना पुत्री महबूब अली को सम्मानित किया गया। Yamunanagar News
इस अवसर पर प्रिंसिपल मोहम्मद सलीम, हेमलता गर्ग, मनोज गर्ग, मोहम्मद उस्मान, समस्त शिक्षण स्टाफ और ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने प्रेरणादायक संदेशों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया और तालियों की गड़गड़ाहट से सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें:– Haryana New District: हरियाणा का सबसे नया शहर कौन सा है? कब आया अस्तित्व में जानिये यहां…