Bulldozer Action: 2 सगे भाइयों ने नशा बेचकर बनाया घर, पुलिस ने चला दिया बुलडोजर

Amloh News
Amloh News: नशा तस्कर के घर को बुलडोजर से ढहाते हुए प्रशासनिक अधिकारी व जानकारी देते हलका विधायक गैरी बराड़ व अन्य।

एसएसपी व विधायक की मौजूदगी में नशा तस्करों के खिलाफ हुई बड़ी कार्रवाई

अमलोह (सच कहूँ/अनिल लुटावा)। Amloh News: पंजाब सरकार द्वारा पंजाब को नशामुक्त करने के लिए चलाई जा रही ‘युद्ध नशों के विरूद्ध’ मुहिम के तहत सोमवार को अमलोह के गांव सलानी में पुलिस व प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के तहत नशा तस्करी करने वाले दो भाईयों द्वारा काली कमाई से सरकारी जमीन पर किए गए अवैध कब्जे व निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया। पुलिस व प्रशासन की इस कार्रवाई की निगरानी करते हुए जिला पुलिस प्रमुख शुभम अग्रवाल ने कहा कि सीएम भगवंत सिंह मान व डीजीपी गौरव यादव द्वारा जारी की गई हिदायतों की पूरी तरह पालना सुनिश्चित की जा रही है। Amloh News

एसएसपी ने बताया कि इससे पहले भी पुलिस व सिविल प्रशासन ने अमलोह और बसी पठाना क्षेत्र में नशा तस्करों की संपत्तियों को ढहाने की कार्रवाई की है व आज गांव सलानी में दो भाइयों—जग्गा खान व मुकद्दर खान द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को ढहाया गया है। इनके खिलाफ नशा तस्करी सहित 14 मामले दर्ज हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी को नशा विक्रेता या नशा करने वाले के बारे में जानकारी मिले तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम या पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर दी जाए और पुलिस उस पर तुरंत उचित कार्रवाई करेगी।

वहीं मौजूदा हलका विधायक गुरिन्द्र सिंह गैरी बराड़ ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य को नशामुक्त करने की बनाई ठोस रणनीति के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों के नेताओं की अनदेखी के कारण ऐसे असामाजिक तत्व सरकारी जमीनों पर कब्जा करने में सफल होते रहे, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने जमीनी स्तर पर ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की, जिसके पणिाम सभी के सामने हैं। पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के दौरान डीएसपी गुरदीप सिंह, नशा मुक्ति मोर्चा के जिÞला प्रधान ओंकार सिंह चौहान, थाना प्रमुख बलजिन्द्र सिंह, ब्लॉक विकास व पंचायत अधिकारी के अलावा सरपंच और ग्राम पंचायत के अन्य पंच भी मौजूद थे। Amloh News

यह भी पढ़ें:– बिजली मीटर खराबी की शिकायत मामले में आयोग ने अधिकारी पर लगाया जुमार्ना