Gold Tariff: अब गोल्ड पर टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया ये बड़ा ऐलान

Trump Tariff
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्पष्ट किया है कि सोने (गोल्ड) पर किसी भी प्रकार का आयात शुल्क (टैरिफ) नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने यह जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया मंच के माध्यम से साझा की। ट्रंप का यह बयान उस समय आया, जब हाल ही में यह भ्रम फैल गया था कि उनकी नई शुल्क नीति कुछ प्रकार की गोल्ड बार पर भी लागू होगी, जिससे अंतरराष्ट्रीय सोना व्यापार प्रभावित हो सकता था। Gold Tariff News

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा— “गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा।” हालांकि, उन्होंने इस विषय पर अतिरिक्त विवरण नहीं दिया।

पिछले कुछ दिनों से अमेरिका में आयातित वस्तुओं पर शुल्क वृद्धि और कटौती को लेकर चर्चाएं तेज थीं। इस बीच, अटकलें लग रही थीं कि सोने को भी शुल्क के दायरे में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, पिछले सप्ताह अमेरिकी कस्टम विभाग ने एक पत्र जारी किया था, जिसमें एक किलोग्राम और 100 औंस वजन वाली गोल्ड बार को शुल्क के अंतर्गत रखने की बात कही गई थी।

इस पत्र के बाद सोना व्यापारियों और निवेशकों में चिंता बढ़ गई थी कि इसका असर वैश्विक सोना बाजार पर पड़ सकता है। लेकिन ट्रंप के इस स्पष्ट बयान ने इन आशंकाओं को समाप्त कर दिया है। अब सोना व्यापार से जुड़े कारोबारी राहत महसूस कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, इस निर्णय से सोने की कीमतों में स्थिरता बनी रहेगी और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसके व्यापार में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। Gold Tariff News

Vice Presidential Election: प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज करेंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार क…