Rajasthan BSF: बीएसएफ ने की जोधपुर बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई

Rajasthan BSF News
Rajasthan BSF: बीएसएफ ने की जोधपुर बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई

7 करोड़ की हेरोइन बरामद

Rajasthan heroin smuggling : जोधपुर। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नशीले पदार्थों की तस्करी की एक और कोशिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया है। सोमवार देर रात जोधपुर के खजुआना क्षेत्र में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन के माध्यम से भेजी गई 1.6 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है। Rajasthan BSF News

बीएसएफ के महानिरीक्षक (आईजी) मदनलाल गर्ग के अनुसार, यह खेप रात करीब 1:30 बजे पड़ोसी देश से ड्रोन द्वारा सीमा से लगभग ढाई किलोमीटर भीतर गिराई गई थी। सतर्क जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पैकेट को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

आईजी गर्ग ने बताया कि पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी एक गंभीर समस्या बनी हुई है, विशेषकर पंजाब और राजस्थान के गंगानगर व बीकानेर क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं अधिक देखी जाती हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ के पास अत्याधुनिक एंटी-ड्रोन तकनीक मौजूद है, जिससे कई बार ड्रोन को गिरा दिया जाता है, और जहां ड्रोन गिराना संभव नहीं होता, वहां गिरी हुई खेप को जवान तुरंत जब्त कर लेते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सीमा की सुरक्षा में स्थानीय नागरिकों का सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। उनकी समय पर दी गई सूचनाओं की मदद से बीएसएफ कई बार तस्करी के प्रयासों को नाकाम कर चुकी है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मार्च में बीएसएफ की इंटेलिजेंस शाखा की सूचना पर बीकानेर के 12 केएनडी ग्राम स्थित चक्र 3 केएनएम क्षेत्र से तीन किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई थी, जिसकी कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आंकी गई थी। यह कार्रवाई डीआईजी इंटेलिजेंस जोधपुर, विदुर भारद्वाज के मार्गदर्शन में एक विशेष सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई थी, जिसमें पीले रंग के पैकेट में छिपाई गई हेरोइन पकड़ी गई थी। Rajasthan BSF News

Vice Presidential Election: प्रधानमंत्री मोदी और जेपी नड्डा आज करेंगे उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार क…