Toll Plaza News: पिहोवा जसविंद्र सिंह। महिला मंडल अध्यक्षा व जिला कष्ट निवारण समिति सदस्य हरियाणा सरकार गीता शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा 15 अगस्त से शुरू की जा रही ₹3000 वाले विशेष फास्टैग योजना का स्वागत किया है। इस योजना के तहत वाहन चालक केवल ₹3000 का वार्षिक शुल्क भरकर पूरे वर्ष में 200 टोल प्लाज़ा पार कर सकेंगे, वह भी बिना हर बार भुगतान किए। गीता शर्मा ने कहा कि यह योजना खासतौर से रोज़ाना लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। इससे समय की बचत होगी, टोल प्लाज़ा पर लगने वाली लंबी कतारों से मुक्ति मिलेगी और यात्रा और भी सुगम होगी।
यात्रा में किसी तरह की बाधा न आए | Toll Plaza News
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (NHAI) द्वारा लागू की जाने वाली यह योजना डिजिटल इंडिया और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब लोग महज एक बार में तय शुल्क देकर पूरे साल टोल का झंझट खत्म कर पाएंगे। गीता शर्मा ने आम जनता से अपील की कि वे इस सुविधा का पूरा लाभ उठाएं और अपने फास्टैग को समय पर अपडेट करवाएं ताकि यात्रा में किसी तरह की बाधा न आए।