नरवाना, (राहुल) आगामी 17 अगस्त को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रस्तावित विकास रैली को लेकर आज उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने नरवाना की नई अनाज मंडी मेला ग्राउंड का दौरा किया। दौरे के दौरान डीसी ने अधिकारियों को रैली स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाओं को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच, बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा प्रबंध, पेयजल, शौचालय एवं अन्य सुविधाओं का निरीक्षण किया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए।
डीसी ने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे, इसलिए किसी भी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा व यातायात प्रबंधन की विस्तृत योजना बनाने के निर्देश दिए, अधिकारियों को सफाई व सजावट पर विशेष ध्यान देने को कहा। सूत्रों के अनुसार, 17 अगस्त को होने वाली इस विकास रैली में मुख्यमंत्री नरवाना के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कर सकते हैं। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, सीईओ अनिल दून,उपमंडल अधिकारी नरवाना जगदीश चंद्र, डीएसपी कमलदीप राणा, एसडीएम उचाना दलजीत सिंह,कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी के प्रतिनिधि करण प्रताप सिंह , जसवीर नैन, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे