Elon Musk: एलन मस्क ने एप्पल को दे डाली चेतावनी! एप्पल ओपनएआई को दे रहा प्राथमिकता

Elon Musk News

नई दिल्ली। टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क ने मंगलवार को टेक दिग्गज एप्पल पर आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मस्क ने कहा कि एप्पल अपने ऐप स्टोर में ओपनएआई के एप्लिकेशन को अनुचित प्राथमिकता दे रहा है, जिसके कारण उनका एआई स्टार्टअप एक्सएआई नंबर एक स्थान हासिल नहीं कर पाया। Elon Musk News

मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “एप्पल इस तरह का व्यवहार कर रहा है कि ओपनएआई के अलावा किसी भी अन्य एआई कंपनी के लिए ऐप स्टोर में शीर्ष स्थान प्राप्त करना असंभव हो गया है। यह स्पष्ट एंटीट्रस्ट उल्लंघन है। एक्सएआई इस विषय पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करेगा।” उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, “दुर्भाग्यवश हमारे विकल्प सीमित हैं। एप्पल ने केवल तराजू पर अपना अंगूठा नहीं रखा है, बल्कि पूरा शरीर तौल रहा है।”

‘ग्रोक’ और ओपनएआई का चैटजीपीटी के बीच प्रतिस्पर्धा तीव्र

यह विवाद तब उठा है जब एक्सएआई का लार्ज लैंग्वेज मॉडल ‘ग्रोक’ और ओपनएआई का चैटजीपीटी के बीच प्रतिस्पर्धा तीव्र हो गई है। एक्सएआई ने पिछले महीने ग्रोक 4 लॉन्च किया था, जिसमें उसने बेहतर प्रदर्शन का दावा किया था। इसके बाद ग्रोक ने इमेज और वीडियो जनरेशन के लिए ‘ग्रोक इमेजिन’ और पर्सनलाइज्ड चैटबॉट जैसे फीचर्स भी जोड़े हैं।

एप्पल की प्रोडक्टिविटी श्रेणी में ग्रोक अब 60वें स्थान से उठकर दूसरे स्थान पर आ गया है। इस श्रेणी में मुफ्त उपयोग के लिए सीमित क्वेरीज की अनुमति होती है, जिसके बाद सब्सक्रिप्शन आवश्यक होता है। वहीं, चैटजीपीटी पिछले एक साल से लगातार ऐप स्टोर के शीर्ष चार्ट में पहले या दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

मस्क का आरोप है कि चैटजीपीटी को एप्पल का समर्थन उसकी स्वाभाविक लोकप्रियता के कारण नहीं, बल्कि पक्षपात के चलते मिल रहा है। एप्पल ने अपने ऐप स्टोर के संपादकीय कंटेंट में चैटजीपीटी को प्रमुखता दी है और ओपनएआई की तकनीक को अपने इंटेलिजेंस रोलआउट में शामिल कर इसे सिरी और राइटिंग टूल में एकीकृत किया है। पिछले सप्ताह, ओपनएआई ने जीपीटी‑5 के लॉन्च के साथ लगभग 1,000 कर्मचारियों के लिए बड़े बोनस देने की घोषणा की, जो उसके पूर्णकालिक कर्मचारियों का लगभग एक तिहाई है। Elon Musk News

International Youth Day 2025: शरीर को फिट और फाइन रखना है तो पाएँ ये वरदान!