पीड़ित को झांसा देकर व्हाट्सएप कॉल पर कहा- “बड़ा मुनाफा होगा”
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक क्लर्क से 88 हजार की ठगी करने वाले युवक को साइबर थाना फतेहाबाद की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोलू मीणा, निवासी घाटी दीपुरा, जयसिंहपुरा, जिला दौसा (राजस्थान) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से 5,000 रुपये की नकदी भी बरामद की है।
पीड़ित क्लर्क को आया था व्हाट्सएप कॉल, कहा- ‘मैं हूं ट्रेडिंग एक्सपर्ट’
थाना साइबर क्राइम फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता गुरसेवक (22 वर्ष), निवासी नाढ़ोड़ी (फतेहाबाद), जो जेल विभाग पंचकूला में क्लर्क के पद पर तैनात है, ने 18 मई 2025 को शिकायत दर्ज करवाई थी।
पीड़ित को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को आॅनलाइन ट्रेडिंग एक्सपर्ट बताया और कहा कि अगर वह निवेश करता है तो उसे अच्छा मुनाफा मिलेगा।
यूपीआई से भेजे 88,805, फिर ब्लॉक कर दिया नंबर
आरोपी ने पीड़ित को एक पैसे भेजने को कहा। भरोसे में आकर गुरसेवक ने गूगल पे से 88,805 ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपी ने दोबारा संपर्क नहीं किया और पीड़ित का नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
तकनीकी जांच में हुआ खुलासा, दौसा से दबोचा आरोपी
साइबर टीम ने डिजिटल साक्ष्यों और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया। टीम ने दौसा (राजस्थान) जाकर उसे दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ 21 मई को भी मामला दर्ज है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। Fatehabad News
यह भी पढ़ें:– Roof Collapse: विधवा के मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार















