Mumbai airport drugs seizure: मुंबई। छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई कस्टम (एयरपोर्ट कमिश्नरेट) के अधिकारियों ने तीन अलग-अलग मामलों में तस्करी के गंभीर प्रयास नाकाम कर दिए। इनमें मादक पदार्थों की अवैध खेप और दुर्लभ संरक्षित जंगली जीवों की तस्करी शामिल है। सभी आरोपी यात्रियों को प्रोफाइलिंग और खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया। Mumbai News
पहला मामला – मादक पदार्थ की बड़ी खेप
9 अगस्त को बैंकॉक से फ्लाइट संख्या 6E1052 के माध्यम से मुंबई पहुंचे एक यात्री को संदिग्ध पाये जाने पर रोका गया। जांच में उसके चेक-इन ट्रॉली बैग से 2.873 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 2.87 करोड़ रुपये है। यह नशीला पदार्थ बैग में बेहद चालाकी से छिपाया गया था। आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
दूसरा मामला – एक और यात्री के पास नशीला पदार्थ
10 अगस्त को बैंकॉक से फ्लाइट संख्या 6E1060 से आए एक यात्री की तलाशी के दौरान 2.339 किलोग्राम संदिग्ध हाइड्रोपोनिक वीड मिला। इसकी कीमत लगभग 2.33 करोड़ रुपये आंकी गई। यह खेप भी बैग में गुप्त तरीके से छुपाई गई थी। आरोपी को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत हिरासत में लिया गया।
तीसरा मामला – दुर्लभ जीवों की अवैध तस्करी | Mumbai News
11 अगस्त को खुफिया सूचना के आधार पर बैंकॉक से फ्लाइट संख्या 6E1052 से आए एक यात्री को रोका गया। उसके डार्क ग्रे रंग के ट्रॉली बैग की जांच करने पर कई संरक्षित और दुर्लभ प्रजातियों के जीव बरामद हुए, जिनमें—
- मीरकैट: 3
- कॉमन ब्लू टंग्ड स्किंक: 1
- फोर आइड टर्टल: 1
- इगुआना: 2
- पिंकटो टारेंटुला: 1
- ब्रैकिपेल्मा टारेंटुला: 2
- एंटिलीज पिंकटो टारेंटुला: 1
- सेराम मैंग्रोव मॉनिटर लिजर्ड: 3
कुछ ट्री क्रिकेट्स
ये सभी जीव बैग में छिपाकर लाए जा रहे थे। आरोपी को कस्टम अधिनियम, 1962 और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। Mumbai News
Dausa road accident: दौसा में सुबह सुबह हुआ दर्दनाक हादसा, 7 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत