Pakistan News: दुबई (एजेंसी)। पाकिस्तान की सादिया इकबाल फॉर्ममें आई गिरावट के चलते आईसीसी की महिला टी20 रैंकिंग में आॅस्ट्रेलियाई आॅलराउंडर एनाबेल सदरलैंड से पिछड़ गई हैं और सदरलैंड ने अपने करियर में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। सदरलैंड ने मार्च से ही कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है लेकिन 736 रेटिंग अंक उन्हें शीर्ष स्थान पर पहुंचाने के लिए पर्याप्त थे। बाएं हाथ की स्पिनर इकबाल अब भारतीय स्पिनर दीप्ति शर्मा के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इकबाल ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में दो ही विकेट हासिल किए थे।
इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर आयरलैंड की ओर्ला प्रेंडरगैस्ट रैंकिंग में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ चली हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 से सीरीज जीत में प्रेंडरगैस्ट ने 135.84 से 144 रन बनाए थे और उन्होंने चार विकेट भी हासिल किए थे। इस प्रदर्शन के चलते प्रेंडरगैस्ट को प्लेयर आॅफ द सीरीज चुना गया था। प्रेंडरगैस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में आठ पायदान की छलांग के साथ 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं। सीरीज हार के बावजूद पाकिस्तान की ओर से मुनीबा अली (32वां स्थान) और फातिमा सना (59वां स्थान) की रैंकिंग में सुधार हुआ है।