पल्लू थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान की कार्रवाई
Drugs Smuggler Arrested: हनुमानगढ़। पल्लू थाना पुलिस ने 18 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद कर प्रौढ़ को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नाकाबंदी के दौरान की गई। पुलिस एनडीपीएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार पल्लू थाना प्रभारी एसआई जगदीश प्रसाद पाण्डर के नेतृत्व में गठित टीम ने सुबह के समय थाना भवन के सामने हनुमानगढ़-सरदारशहर मेगा हाइवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। Hanumangarh News
नाकाबंदी के दौरान वहां से प्लास्टिक की कट्टा लेकर जा रहे एक व्यक्ति को रूकवाकर कट्टे की तलाशी ली तो उसमें 18 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर मौके से जगतार सिंह (40) पुत्र मेजर सिंह निवासी 63 एफबी तहसील श्रीकरणपुर पीएस गजसिंहपुर जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया। अग्रिम अनुसंधान खुइयां थाना प्रभारी एसआई राजपाल सिंह कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पाण्डर, हैड कांस्टेबल दुलाराम, कांस्टेबल रणजीत, कुलदीप, प्रमोद, पूनम सिंह व जगदीश शामिल रहे। Hanumangarh News