Indian Army encounter: उरी सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक सैनिक शहीद

Jammu-Kashmir News
Indian Army

Indian Army encounter: नई दिल्ली। भारतीय सेना ने बुधवार, 13 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के चुरुंडा क्षेत्र में घुसपैठ की यह कोशिश नाकाम हुई। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। ताज़ा जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में एक सैनिक वीरगति को प्राप्त हुआ है। सेना का अभियान अब भी जारी है और विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है। Jammu and Kashmir

उधर, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश भी अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह अभियान 1 अगस्त से जारी है। अब तक अकाल वन क्षेत्र में दो जवान शहीद हुए हैं और नौ अन्य घायल हो चुके हैं, जबकि दो आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान व संगठन का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी. के. बिरदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के पूर्ण ड्रेस रिहर्सल के दौरान मीडिया को बताया, “अकाल अभियान अपने अंतिम चरण में है।” हाल ही में, भारतीय सेना किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में भी आतंकवाद-रोधी अभियान में सक्रिय रही, जहाँ आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। सेना के जवान 10 अगस्त को गोलीबारी के अगले दिन भी इलाके में चौकसी बरतते और तलाशी अभियान चलाते दिखाई दिए।

सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया मंच X पर पोस्ट करते हुए बताया, “खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान किश्तवाड़ के दुल क्षेत्र में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित हुआ है और गोलीबारी जारी है। अभियान अभी भी प्रगति पर है।” Jammu and Kashmir

Noida Fire: नोएडा में फर्नीचर गोदाम में भीषण आग, क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल