कैराना। ब्लॉक प्रशासन द्वारा संचारी रोगों एवं मच्छरों के बचाव हेतु गांव कण्डेला व झाड़खेड़ी में विशेष अभियान चलाकर फॉगिंग कराई गई। ब्लॉक प्रशासन संचारी एवं मच्छर जनित रोगों से बचाव हेतु गम्भीर नजर आ रहा है। इसी के मद्देनजर विगत मंगलवार को क्षेत्र के गांव कण्डेला व झाड़खेड़ी में विशेष फॉगिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान नीतीश व शुभम द्वारा मशीन से गांव की गलियों, मुख्य मार्गों व तालाब आदि के किनारे फॉगिंग की गई।
इस मौके पर झाड़खेड़ी ग्राम प्रधान अंकुर सैनी भी मौजूद रहे। वहीं, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार ने बताया कि डेंगू, मलेरिया आदि मच्छर जनित रोगों के प्रकोप से ग्रामीणों के बचाव हेतु गांव कण्डेला व झाड़खेड़ी में फॉगिंग कराई गई है। इस दौरान मशीन से प्रभावशाली कीटनाशक का छिड़काव कराया गया है। फॉगिंग अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।