Delhi Assembly: स्वतंत्रता दिवस दिल्ली की जनता के लिए खास! दिल्ली विधानसभा में मिलेगी एंट्री, जानिए कैसे?

Delhi Assembly News
Delhi Assembly News

नई दिल्ली। 79वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा परिसर को आम जनता के लिए खोलने की घोषणा की गई है। 14 और 15 अगस्त 2025 (गुरुवार और शुक्रवार) को लोग शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक इस 115 वर्ष पुराने ऐतिहासिक भवन का अवलोकन कर सकेंगे। Delhi Assembly News

प्रवेश के लिए किसी प्रकार का पंजीकरण आवश्यक नहीं होगा, हालांकि प्रवेश के समय पहचान पत्र, जैसे आधार कार्ड, प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करना और राष्ट्र की प्रगति एवं समृद्धि में उनकी भागीदारी को सार्थक बनाना है।

इन दो दिनों में आगंतुक विधानसभा परिसर के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों को नजदीक से देख पाएंगे। देशभक्ति का उत्साह बढ़ाने के लिए बीएसएफ बैंड का लाइव प्रदर्शन और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जो समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे।

विशेष रोशनी से सजा विधानसभा परिसर आगंतुकों को एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा। यह आयोजन न केवल स्वतंत्रता दिवस की भावना को प्रबल करेगा, बल्कि लोगों को दिल्ली के गौरवशाली इतिहास और लोकतांत्रिक परंपराओं से भी जोड़ेगा।

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के अनुसार, इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट, मंत्री, विधायक और अन्य विशेष अतिथि उपस्थित रहेंगे। दिल्लीवासी स्वतंत्रता दिवस समारोह का आनंद लेने के साथ-साथ विधानसभा भवन की भव्यता, उसके वास्तुशिल्प और राजधानी की लोकतांत्रिक व्यवस्था में उसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका को भी समझ सकेंगे। Delhi Assembly News

Delhi Road Safety: दिल्ली में ‘हेलमेट फॉर सेफ्टी’ की शुरुआत! सीएम रेखा गुप्ता ने उठाया ज…