सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक जने से खरीदने की बात स्वीकारी
हनुमानगढ़। रावतसर थाना पुलिस ने दो पिस्तौल मय मैगजीन व दो मैगजीन बरामद कर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ थाना क्षेत्र के एक जने से पिस्तौल व मैगजीन खरीदने की बात स्वीकारी। आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस अग्रिम अनुसंधान में जुटी है। पुलिस के अनुसार रावतसर थाना के एएसआई बिरजु सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। Hanumangarh News
गश्त के दौरान पुलिस टीम ड्रीमलैंड कॉलोनी के पास पहुंची तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि चाइया की तरफ से एक युवक आ रहा है। उसके पास पिस्तौल है। वह किसी को पिस्तौल देने आ रहा है। मुखबिर की सूचना पर टीम रावतसर से चाइया रोड पर चक 8 एएम रोही 5 केएम पहुंची तो सड़क के पास एक युवक अपने बाएं हाथ में पीले रंग का प्लास्टिक का लिफाफा लेकर आता मिला। पुलिस पार्टी को देखकर वह युवक घबरा गया। शक होने पर टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसकी पहचान अभिषेक (21) पुत्र अमरसिंह जाट निवासी वार्ड 9, चाइया तहसील रावतसर के रूप में हुई।
युवक के हाथ में पकड़ी प्लास्टिक की थैली को कब्जे में लेकर चैक किया तो उसमें दो पिस्तौल मय मैगजीन व दो मैगजीन मिली। पिस्तौल मय मैगजीन व दो मैगजीन रखने संबंधी लाइसेंस/परमिट युवक के पास नहीं मिला। पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह सोनू भाम्भू निवासी माणक थेड़ी तहसील सूरतगढ़ जिला श्रीगंगानगर से पिस्तौल व मैगजीन लेकर आया। साथ ही बताया कि वह पिस्तौल व मैगजीन को थाना में पेश करने आ रहा था। पुलिस ने पिस्तौल व मैगजीन बरामद कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज की तफ्तीश एएसआई प्रेम कुमार के सुपुर्द की। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई बिरजु सिंह, कांस्टेबल विरेन्द्र सिंह व देवीलाल शामिल रहे। Hanumangarh News