कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: शत्रु संपत्ति की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। राजस्व टीम ने शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर किये गए आंशिक निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। टीम ने भूमि पर पुनः अवैध कब्जा मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। गुरुवार को एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार अर्जुन चौहान के नेतृत्व में पुलिस बल को साथ लेकर कस्बे के मोहल्ला अफगानान में पहुंची। Kairana
जहां पर टीम ने कैराना बाहर हदूद के हल्का नंबर-3 तीन में स्थित शत्रु सम्पत्ति पर भूमि पर किये गए अवैध कब्जे के खिलाफ कार्यवाही शुरू की। टीम ने मौके पर स्थित शत्रु सम्पत्ति की भूमि की पैमाइश करने के बाद जेसीबी मशीन को मौके पर बुलवा लिया। इसके बाद, टीम ने कब्जाधारियों द्वारा शत्रु संपत्ति पर किये गए अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया। यहां कब्जाधारियों द्वारा नींव भरकर अवैध निर्माण कराया जा रहा था। टीम ने शत्रु सम्पत्ति की भूमि पर पुनः कब्जा मिलने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी है। Kairana
इस दौरान राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार, लेखपाल लवकेश आदि मौजूद रहे। वही, तहसीलदार अर्जुन चौहान ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मोहल्ला अफगानान में कैराना बाहर हदूद के हल्का नंबर तीन में स्थित शत्रु सम्पत्ति की भूमि के खसरा संख्या-1350 की करीब 500 वर्ग मीटर जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण कराया जा रहा था, जिसे हटवाकर भूमि को कब्जामुक्त कराया गया है। Kairana
यह भी पढ़ें:– Himachal Weather: हिमाचल में कुदरत का कहर जारी, बादल फटने की कई घटनाएं, जनजीवन अस्त-व्यस्त