Singer Hardik Dave death accident: शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में सिंगर हार्दिक दवे समेत म्यूजिशियन ग्रुप के चार सदस्यों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब टेंपो-ट्रैवलर बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रक से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो-ट्रैवलर के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में 11 अन्य लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Shivpuri road accident
जानकारी के अनुसार, टेंपो-ट्रैवलर में सवार लोग गुजरात के मेहसाना और सुरेंद्रनगर जिले के निवासी थे, जो एक म्यूजिशियन ग्रुप के सदस्य थे। ये लोग काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम से लौट रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शिवपुरी-झांसी मार्ग के सुरवाया थाना क्षेत्र में हुआ। टेंपो-ट्रैवलर में कुल 17 लोग सवार थे। अधिकारियों ने पुष्टि की कि मौके पर एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल ले जाने के बाद दम तोड़ दिया। Madhya Pradesh road accident
कुछ घायलों की हालत अभी गंभीर
मृतकों की पहचान हार्दिक दवे, राजा ठाकुर, अंकित ठाकुर और राजपाल सोलंकी के रूप में हुई है। मृतकों की संख्या बढ़ने की संभावना बनी हुई है, क्योंकि कुछ घायलों की हालत अभी गंभीर है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित परिवारों को सूचना दे दी गई है, जिन्हें गुजरात से शिवपुरी पहुंचने में समय लगेगा।
म्यूजिशियन ग्रुप के एक सदस्य ने बताया कि वे सभी काशी विश्वनाथ मंदिर में आयोजित शिवकथा के लिए गए थे। लौटते समय अधिकांश लोग वाहन में सो रहे थे और तभी अचानक यह भयंकर दुर्घटना हुई। पुलिस की शुरुआती जांच के आधार पर माना जा रहा है कि हादसा ड्राइवर को झपकी आने के कारण हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है और घटना की विस्तृत जांच जारी है। Shivpuri road accident