Congress: युवा कांग्रेस ने शुरू किया घर-घर जाकर मतदाता सूची जांचने का अभियान

New Delhi
New Delhi: युवा कांग्रेस ने शुरू किया घर-घर जाकर मतदाता सूची जांचने का अभियान

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Delhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर मतदाता सूचियों में फिर गड़बड़ियों के आरोप को लेकर देशभर में अभियान चलाने की पार्टी की घोषणा के बीच युवा कांग्रेस ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सूची से मिलान करने का अभियान शुरू किया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने जम्मू (उत्तर) विधानसभा में कार्यकतार्ओं के साथ तथाकथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर इस अभियान की शुरूआत की।

चिब ने कहा, ‘लोकतंत्र की लड़ाई अब हर बूथ तक पहुँच चुकी है। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर ‘वोट चोरी’ रोको आंदोलन का एलान किया है। मैंने जम्मू (उत्तर) विधानसभा क्षेत्र में अपने बूथ की सूचियों से जुड़े मतदाताओं से घर-घर जाकर नामों की पुष्टि शुरू की। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में हर युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता अपने बूथ पर धांधली उजागर करेगा। New Delhi

यह भी पढ़ें:– दशमेश पब्लिक स्कूल रामराज में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवसNew Delhi