SBI Home Loan Interest Rate Hike: नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नए ग्राहकों के लिए होम लोन की ब्याज दरों में वृद्धि की है। बैंक ने ब्याज दरों के ऊपरी बैंड को 25 आधार अंक (0.25 प्रतिशत) बढ़ा दिया है। अब एसबीआई में होम लोन की दरें 7.50 प्रतिशत से 8.70 प्रतिशत के बीच रहेंगी। इससे पहले यह दायरा 7.50 प्रतिशत से 8.45 प्रतिशत तक था। SBI Home Loan News
आरबीआई की स्थिर रेपो दर के बीच बढ़ोतरी
यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने अगस्त की मौद्रिक नीति में रेपो रेट 5.5 प्रतिशत पर यथावत रखी है। बैंकिंग नियमों के अनुसार, होम लोन हमेशा क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय होते हैं। जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है, उन्हें कम ब्याज दर पर लोन मिलता है। वहीं, जिनका क्रेडिट स्कोर कमजोर होता है, उन्हें उच्च ब्याज दर चुकानी पड़ती है।
किन पर ज्यादा असर होगा? | SBI Home Loan News
नई बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा असर कम क्रेडिट स्कोर वाले उधारकर्ताओं पर पड़ेगा।
वहीं, सरकारी क्षेत्र के अन्य बैंक जैसे — यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया — ग्राहकों को इस समय 7.35 प्रतिशत से 10.10 प्रतिशत तक की दर पर होम लोन उपलब्ध करा रहे हैं।
अन्य बैंकों पर भी असर संभव
विशेषज्ञों का मानना है कि एसबीआई के बाद अन्य बैंक भी ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं। हाल ही में बैंक ने एक रिपोर्ट में कहा था कि अगर आरबीआई रेपो दर घटाता है, तो होम लोन की ब्याज दरें सस्ती हो जाती हैं। इसका सबसे पहला असर उन लोन पर दिखता है जो एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (ईबीएलआर) से जुड़े होते हैं। गौरतलब है कि अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों (ASCBs) द्वारा दिए जाने वाले करीब 60 प्रतिशत लोन ईबीएलआर से जुड़े होते हैं। बैंक ने यह भी चेतावनी दी थी कि ब्याज दरों में कमी से जहां ग्राहकों को फायदा होता है, वहीं बैंकों के लाभ मार्जिन पर दबाव भी बढ़ सकता है। SBI Home Loan News