दबंगों ने सार्वजनिक नाली पर किया कब्जा, ग्रामीण के घर में घुसा पानी

Kairana News
Kairana News: दबंगों ने सार्वजनिक नाली पर किया कब्जा, ग्रामीण के घर में घुसा पानी

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव झाड़खेड़ी में दबंगों ने सार्वजनिक नाली को अवैध रूप से कब्जा करके अवरुद्ध कर दिया, जिससे ग्रामीण के घर में बारिश का पानी भर गया। ब्लॉक क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी निवासी पालेराम का मकान बुच्चाखेड़ी की ओर जाने वाले लिंक मार्ग पर स्थित है। लिंक मार्ग ऊंचा होने के चलते ग्रामीण का मकान थोड़ा- गहराई में आ गया है। इसी मार्ग पर कुछ दबंग किस्म के लोगो ने ग्राम पंचायत द्वारा गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई सार्वजनिक नाली पर अवैध कब्जा कर रखा है। उन्होंने मिट्टी व ईंट आदि भरकर नाली को अवरुद्ध कर रखा है। शनिवार सुबह क्षेत्र में जमकर बरसात हुई। Kairana News

नाली अवरुद्ध होने के कारण बरसात का पानी आगे न जाकर ग्रामीण पालेराम के मकान में भर गया, जिससे वहां रखा घरेलू सामान भीगकर खराब हो गया। ग्रामीण ने अपने परिवार के लोगो के साथ मिलकर घर में भरे बारिश के पानी को बाल्टी आदि से बामुश्किल बाहर फेंका। ग्रामीण ने ब्लॉक प्रशासन से पानी की निकासी के लिए बनाई गई नाली को कब्जामुक्त कराकर सुचारू कराए जाने की मांग की है। वहीं, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राहुल पंवार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नही है। ग्राम प्रधान से कहकर नाले से अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– China News: चीन-भारत साथ-साथ? अब क्या करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप!