शॉर्ट-सर्किट के चलते सुबह मिल के डिजाइन एंड डेवलपमेंट ऑफिस में लगी आग
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। Bhiwani News: भिवानी की जीबीटीएल मिल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिसकी सूचना पर पुलिस विभाग और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची तथा और आग पर काबू पाया गया। भिवानी के सिटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने कहा कि उन्हें सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि भिवानी की जीबीटीएल मिल में आग लगी है, जिसकी सूचना पर दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने कहा कि मिल का फायर सिस्टम ठीक से काम कर रहा था जिसे आग पर काबू पाया गया। वहीं मील के मैनेजर कौशल तंवर ने बताया कि उन्हें मिल में आग की सूचना मिली थी। जिसके बाद वे मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि हमारे पास फायर फिटिंग सिस्टम है, जिसके कारण हमने जल्द आग पर काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें:– Theft: कण्डेला व शेखूपुरा के जंगल में ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों का धावा