PM Modi Road Project Inauguration: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी के रोहिणी क्षेत्र में लगभग 11 हज़ार करोड़ रुपये की दो अहम राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों के लिए विशेष यातायात परामर्श (एडवाइजरी) जारी की है। Narendra Modi News
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोहिणी और पीरागढ़ी से सटे टिकरी बॉर्डर के आसपास यातायात प्रभावित रहेगा। इस अवधि में अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2), रोहतक रोड (पीरागढ़ी से टिकरी बॉर्डर तक दोनों ओर) तथा इससे जुड़ी सड़कें आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी। साथ ही भगवान महावीर मार्ग, बवाना रोड, कांझावाला रोड, कांझावाला लिंक रोड और बादशाह दहिया मार्ग पर भी प्रभाव पड़ने की संभावना है।
एडवाइजरी में स्पष्ट किया गया है कि रोहतक रोड पर टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी तक वाणिज्यिक वाहनों (कमर्शियल व्हीकल्स) की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। इनके लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिनमें टिकरी बॉर्डर-घेवरा मोड़, मुंडका रेड लाइट, नांगलोई चौक, बक्करवाला मोड़, बहादुरगढ़ फ्लाईओवर टोल के नीचे से झारोदा रोड तथा झारोदा नाला मार्ग शामिल हैं।
स्थानीय निवासियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा के लिए के.एन. काटजू मार्ग, रोहिणी जेल मार्ग अथवा अन्य वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें। पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा की अग्रिम योजना बनाएं और संभव हो तो मेट्रो सेवाओं का सहारा लें।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड तथा अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 के अलीपुर से दिचाऊं कलां हिस्से का उद्घाटन करेंगे। करीब 11 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से तैयार ये परियोजनाएँ दिल्ली और आसपास के इलाकों को तेज़ एवं सुविधाजनक संपर्क प्रदान करेंगी, यात्रा का समय घटाएँगी तथा जाम की समस्या में कमी लाएँगी। Narendra Modi News