महापौर सुनीता दयाल ने की गौशाला में पूजा-आरती, तिलक, माला, चादर और गुड़-चारा अर्पित कर गौमाता की श्रद्धा पूर्वक पूजा
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रादेशिक शासन निर्देशनानुसार, गाजियाबाद नगर निगम द्वारा नंदनी गौशाला में एक भक्तिमय और सरोकार से भरा आयोजन संपन्न हुआ। महापौर सुनीता दयाल ने गौ माता की पूजा-अर्चना कर इस परंपरा को जीवंत रूप से आगे बढ़ाया। महापौर सुनीता दयाल ने गौशाला में पूजा-आरती, तिलक, माला, चादर और गुड़-चारा अर्पित कर गौमाता की श्रद्धा पूर्वक पूजा की। इस अवसर पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ . अनुज सिंह, उप पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनिका और पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष कुमार उपस्थित थे। Ghaziabad News
पूजा-अर्चना के पश्चात् सभी कर्मचारियों और स्कूल के विद्यार्थियों को प्रसाद वितरित किया गया तथा महापौर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शहरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं। वक्तव्यों में महापौर ने कहा कि गोवंशों और अन्य पशुओं को अनाथ या लावारिस छोड़ना बड़ा पाप है। उन्होंने नगर वासियों से अपील की कि उन्हें परिवार का हिस्सा समझकर चारा दान करें और किसी शुभ अवसर पर भी उन्हें भूखा न छोड़ें। नंदनी गौशाला में गोबर से बनाये जा रहे उपादानों जैसे दीये व मूर्तियां स्थानीय बाजारों में बिक्री हेतु तैयार की जा रही हैं, जिससे आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण-जागरूकता का संदेश मिलता है।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को गौशाला का भ्रमण कर गोपालन की महत्ता से अवगत कराया गया, जिससे उनमें संवेदना और गोसेवा की भावना जाग्रत हो सके। महापौर ने कार्यक्रम के दौरान यह भी कहा कि स्वच्छ व्यवस्था के बावजूद शहरवासी भूलकर भी गौवंश को सड़कों पर छोड़ने की भूल न करें। यह सुरक्षा और नैतिकता दोनों के लिए हानिकारक है। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Indigo travel advisory: हवाई यात्रा पर जा रहे हैं तो पहले जान लें इंडिगो की ट्रैवल एडवाइजरी!