हर दिल में देशभक्ति, हर घर में हो  तिरंगा: रविन्द्र कुमार मांदड़

Ghaziabad
Ghaziabad: हर दिल में देशभक्ति, हर घर में हो  तिरंगा: रविन्द्र कुमार मांदड़

79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार मांदड़  ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया ध्वजारोहण

  • प्रत्येक भारतवासी का मन देश-प्रेम, देश-भक्ति और देश-सेवा की भावना से ओत‑प्रोत होना चाहिए: डीएम

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad: जनपद में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी  रविन्द्र कुमार मांदड़  ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर औपचारिक रूप से समारोह का शुभारंभ किया। इस आयोजन में राष्ट्रगान, शपथ वचन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और राष्ट्रभक्ति से ओत‑प्रोत संदेशों का समावेश था। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स तथा छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान में हिस्सा लिया। महात्मा गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केडीबी स्कूल  के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने दो देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए, जिन्हें जिलाधिकारी ने उपहार देकर सम्मानित किया। Ghaziabad

विशेष रूप से, राष्ट्रपति पदक विजेता  सुजीत कुमार  को जिलाधिकारी ने शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। अपनी प्रेरणादायी बातों में उन्होंने उपस्थित सभी को 79 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक भारतवासी का मन देश-प्रेम, देश-भक्ति और देश-सेवा की भावना से ओत‑प्रोत होना चाहिए। स्वदेशी उत्पादों के उपयोग से आत्मनिर्भरता को बल मिलेगा। स्वच्छ, सुंदर और विकसित देश के निर्माण हेतु तन-मन दोनों को प्रशिक्षित करना आवश्यक है। जनहित, देशहित और प्रकृति-हित में नैतिक रूप से कार्य करने का संकल्प लें। विकास की तेज रफ्तार के साथ पर्यावरण, जल संरक्षण और वृक्षों की रक्षा पर हम सभी को विशेष ध्यान देना चाहिए। Ghaziabad

कार्यक्रम को सफल बनाने में एडीएम-ई रणविजय सिंह, एडीएम एल/ए  विवेक मिश्र,एडीएम सिटी विकास कश्यप,सिटी मजिस्ट्रेट  डॉ. संतोष कुमार उपाध्याय,आईएएस अयान जैन,आबकारी अधिकारी  संजय सिंह, सिविल डिफेंस चीफ वार्डन ललित जायसवाल  और  जिला सूचना अधिकारी  योगेन्द्र प्रताप सिंह  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद  द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया और अंत में सभी को मिष्ठान वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें:– Kathua Disaster: कठुआ आपदा पीड़ितों के लिए सरकार ने ये बड़ा ऐलान!