Sitapur septic tank Accident: सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर ज़िले के सकरन थाना क्षेत्र के सुकेठा गाँव में रविवार की सुबह एक हृदयविदारक घटना घटी। गाँव में बने सेप्टिक टैंक में गिरे दस वर्षीय बालक को बचाने के प्रयास में तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई, जबकि बच्चा और एक अन्य व्यक्ति उपचाराधीन हैं। इस घटना से पूरे गाँव में शोक और स्तब्धता का माहौल है। Sitapur News
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुकेठा निवासी विवेक (10), पुत्र सोहन गुप्ता, प्रातः लगभग 10 बजे अनिल नामक ग्रामीण के घर के सामने बने सेप्टिक टैंक में अचानक गिर पड़ा। बच्चे को बचाने के उद्देश्य से अनिल कुमार (40) तुरंत टैंक में उतरे और विवेक को बाहर निकाल दिया। किंतु जहरीली गैस की चपेट में आने से स्वयं अनिल बेहोश होकर वहीं फँस गए।
अनिल को बचाने के लिए गाँव के ही राजकुमार (45) तथा रंगीलाल (45) भी टैंक में उतर गए। परंतु दमघोंटू गैस ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया और तीनों वहीं अचेत होकर गिर पड़े। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला तथा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सांडा पहुँचाया। चिकित्सकों ने जाँच के उपरांत अनिल, राजकुमार और रंगीलाल को मृत घोषित कर दिया।
इस दुर्घटना में घायल हुए विवेक और दीपू का उपचार जारी है। घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी लहरपुर नागेंद्र चौबे पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। इस दुखद हादसे ने सुकेठा गाँव में गहरा शोक फैला दिया है। मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और ग्रामीणों की आँखें नम हैं। Sitapur News
Kathua cloudburst: अब कठुआ में बादल फटा, चार की मौत, रेलवे ट्रैक और राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त