Vaishno Devi Yatra registration postponed: वैष्णो देवी यात्रा को लेकर आई बड़ी अपडेट!

Vaishno Devi Yatra News

Vaishno Devi Yatra registration postponed: कटरा। जम्मू–कश्मीर में लगातार हो रही वर्षा और खराब मौसम के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा प्रभावित हुई है। प्रतिकूल परिस्थितियों को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रविवार को अस्थायी रूप से दो घंटे के लिए यात्रा पंजीकरण रोक दिया। बोर्ड का कहना है कि जैसे ही मौसम अनुकूल होगा, पंजीकरण प्रक्रिया पुनः प्रारंभ कर दी जाएगी। Vaishno Devi Yatra News

श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, “खराब मौसम को देखते हुए सभी यात्रा काउंटरों पर पंजीकरण फिलहाल दो घंटे के लिए निलंबित किया गया है। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे आगे की आधिकारिक घोषणाओं पर ध्यान दें।” प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री माता के दर्शन हेतु कटरा पहुँचते हैं, किंतु अचानक मौसम बिगड़ने से पहाड़ी मार्गों पर फिसलन और जोखिम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले शनिवार को भी खराब मौसम के कारण भवन से भैरों घाटी तक की यात्री रोपवे सेवा को अस्थायी रूप से रोका गया था। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह सेवा सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दोबारा शुरू की गई थी। इसी प्रकार 14 अगस्त को भारी वर्षा की वजह से हिमकोटि मार्ग को यात्रियों और बैटरी वाहनों दोनों के लिए बंद करना पड़ा था। श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें, आधिकारिक दिशा-निर्देशों का पालन करें और स्थल पर मौजूद कर्मचारियों से सहयोग करें। Vaishno Devi Yatra News

Kathua Disaster: कठुआ आपदा पीड़ितों के लिए सरकार ने ये बड़ा ऐलान!