Manisha murder case: भिवानी में महिला शिक्षिका मनीषा हत्याकांड पर मनोहर लाल खट्टर का आया बड़ा बयान

Manohar Lal khattar sachkahoon

Manisha murder case: करनाल। गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर हुई फायरिंग और भिवानी में महिला शिक्षिका मनीषा की हत्या के मामलों ने हरियाणा की सियासत को गर्मा दिया है। एक ओर विपक्ष राज्य सरकार पर कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहा है, वहीं सरकार विपक्ष के आरोपों का जवाब देने में जुटी है। इसी क्रम में रविवार को करनाल पहुँचे केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने दोनों घटनाओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। Haryana News

एल्विश यादव से जुड़ी घटना पर उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष पर टिप्पणी करना उचित नहीं है, लेकिन पुलिस इस प्रकरण की पूरी गहराई से जाँच कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गोलीबारी क्यों हुई, इसका पता लगाया जा रहा है और यदि कोई दोषी सामने आता है तो उसके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

भिवानी में शिक्षिका मनीषा की हत्या पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस प्रशासन ने तत्काल आवश्यक कदम उठाए हैं। पुलिस ने अपनी ओर से कार्रवाई की है और सरकार भी दोषियों को पकड़ने के लिए गंभीर है। जैसे ही आरोपी गिरफ्त में आएँगे, पूरे मामले की सच्चाई उजागर हो जाएगी।

“हरियाणा की सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है”

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के उस बयान पर, जिसमें कहा गया था कि “हरियाणा की सरकार दिल्ली से चलाई जा रही है,” मनोहर लाल ने पलटवार करते हुए कहा कि हर किसी की अपनी जिम्मेदारी होती है। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेतृत्व कर रहे हैं और हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग उनके पास है और वे केंद्र तथा प्रदेश दोनों स्तरों पर आवश्यक सहयोग प्रदान करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की जनता हमेशा उनके साथ खड़ी रही है। शनिवार को वे पानीपत में थे, रविवार को करनाल पहुँचे और अब दिल्ली जा रहे हैं। उनका आरोप था कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है, किंतु लोग भलीभाँति समझते हैं कि विपक्ष केवल बेबुनियाद आरोप लगाता है। Haryana News

Vaishno Devi Yatra registration postponed: वैष्णो देवी यात्रा को लेकर आई बड़ी अपडेट!