Haryana News: हरियाणा में इस सीट पर बदल गए नतीजे, जीता हुआ प्रत्याशी हार गया, जानें…

Haryana News
Haryana News: हरियाणा में इस सीट पर बदल गए नतीजे, जीता हुआ प्रत्याशी हार गया, जानें...

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज़)। Haryana News: उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग से ईवीएम मंगवाई गई और फिर गणना करवाई गई जिससे हरियाणा में सरपंच के चुनाव का परिणाम बदल गया। ये देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट ने ईवीएम की फिर से गणना करवाई हो। Haryana News

गौरतलब हैं कि हरियाणा के पानीपत के बुआना लाखु गांव में सरपंच पद विवाद में सुप्रीम ने फैसला सुनाते हुई मोहित मलिक को 51 मतों से विजयी घोषित कर दिया गया है। उच्चतम न्यायालय ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि वे 2 दिनों के भीतर मोहित के सरपंच बनने की आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करते हुए शपथ दिलाए। सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शों के बाद प्रशासन ने अपनी ओर से सभी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है।

क्या है मामला | Haryana News

री-काउंटिंग से जीता हुआ विजेता हार गया। अफसरों ने जब पड़ताल की तो गलती पकड़ में आ गई। जिसके बाद रात में ही रिजल्ट संशोधित कर विजेता को प्रमाणपत्र देकर दूसरे को दिए गए प्रमाण पत्र को रद्द कर दिया गया। पड़ताल में सामने आया कि गांव के एक बूथ पर बैठे पीठासीन अधिकारी से दोनों प्रत्याशियों के परिणाम की अदला बदली हो गई। जब सभी बूथों का कुल योग किया गया तो विजेता हार गया और दूसरे नंबर पर रहने वाला प्रत्याशी जीत गया।

गांव के लोगों ने जब इसकी बूथवार गणना की तो उन्हें पता चला कि यह गलती हुई है। प्रशासन को इससे अवगत कराया गया। जिसके बाद रिटर्निंग अधिकारी ने संशोधित परिणाम को अपडेट करते हुए विजेता को प्रमाणपत्र दिया और पहले वाले प्रत्याशी के प्रमाणपत्र को रद्द करने के लिए भी लिख दिया।

यह भी पढ़ें:– क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले 18 जालसाजों को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार