Bullet Bike Challan: बुलेट बाइक के मोडिफाइड साइलेंसर पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार जुर्माना

Fatehabad News
Fatehabad News: बुलेट बाइक के मोडिफाइड साइलेंसर पर ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई, 15 हजार जुर्माना

फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। Fatehabad News: पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में फतेहाबाद ट्रैफिक पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रविवार को ट्रैफिक पुलिस टीम ने नेशनल हाईवे-9 पर बुलेट मोटरसाइकिलों में लगाए गए मोडिफाइड (कर्कश ध्वनि वाले) साइलेंसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। Fatehabad News

ट्रैफिक पुलिस प्रभारी उपनिरीक्षक जय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे साइलेंसर न केवल यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों और आम नागरिकों के लिए ध्वनि प्रदूषण और असुविधा का कारण भी बनते हैं। अभियान के दौरान एक बुलेट बाइक चालक का चालान काटा गया और 15,000 का जुर्माना वसूल किया गया। Fatehabad News

साथ ही चालकों को भविष्य में ऐसे अवैध साइलेंसर का उपयोग न करने की सख्त चेतावनी दी गई है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने वाहनों में किसी भी प्रकार का अनधिकृत परिवर्तन (मॉडफाइड) न करें। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले तथा सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने वाले ऐसे कृत्यों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें:– Telangana Weather: तेलंगाना में भारी बारिश की संभावना: मौसम विभाग