Weather Alert: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में 21 तक बदला रहेगा मौसम

Haryana Punjab and Rajasthan Weather
Haryana Punjab and Rajasthan Weather: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में 21 तक बदला रहेगा मौसम

हरियाणा के 8 तो पंजाब के 3 जिलों में आज बारिश के आसार

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। Haryana Punjab and Rajasthan Weather: बंगाल की खाड़ी में बनी मौसमी हलचल व जम्मू कश्मीर में सक्रिय हुए साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से हरियाणा, पंजाब, राजस्थान में 21 अगस्त तक बिखरी हुई बारिश का दौर चलेगा। भारत मौसम विभाग के बुलेटिन के मुताबिक 18 अगस्त को हरियाणा के पंचकूला, अम्बाला,यमुनानगर, करनाल,पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम व फरीदाबाद में मध्यम से तेज़ बारिश की संभावना है। इसी प्रकार पंजाब के पठानकोट, नवांशहर व रूपनगर में 21 अगस्त तक लगातार बारिश के आसार बने हुए है।

पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन/वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम तथा कहीं कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। अजमेर के मसुदा में 111.5 मिलीमीटर बारिश हुई। आगामी 3-4 दिन दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। शेष कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। अगस्त के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में मानसूनी तंत्र बनने के कारण राज्य के अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय होने व बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन | Haryana Punjab and Rajasthan Weather

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम बिज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मानसून टर्फ़ अब जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, गुना, जबलपुर, रायपुर, दक्षिणी उड़ीसा होता हुआ बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है तथा एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जम्मू-कश्मीर पर बने होने तथा अरब सागर से भी नमी वाली हवाएं हरियाणा राज्य की तरफ बढ़ने की संभावना से मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

19 अगस्त तक राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में हवाओं व गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक स्थानों पर तेज बारिश की संभावना है। 20 व 21 अगस्त को राज्य के उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश तथा पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश संभावित। इस दौरान बीच बीच में ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई तथा वातावरण में नमी बढ़ने तथा तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना है। Haryana Punjab and Rajasthan Weather