पानीपत (सच कहूँ न्यूज)। Panipat News: जिले के मतलौडा क्षेत्र के गांव में एक जंगली जानवर देखा गया। कुछ ग्रामीणों ने इसे शेर बताया। जिस महिला ने जानवर की वीडियो बनाई, उसका कहना है कि वह बचपन से खेतों में काम करती आ रही है। उसने गीदड़, तेंदुआ, जंगली बिल्ली आदि जानवरों को कई बार खेतों में देखा है। मगर, ये पहली बार देखा गया है, जो शेर ही लग रहा है।
वहीं, एक एक्सपर्ट ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया है कि वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि यह शेर का बच्चा है, जोकि फीमेल है। वन विभाग की टीम के साथ पुलिस और प्रशासनिक अमले ने गांव में डेरा डाल दिया है। सभी जानवर की तलाश में जुटे हुए हैं। जानवर के रेस्क्यू के बाद ही आधिकारिक तौर जानवर की पुष्टि हो पाएगी। Panipat News
यह भी पढ़ें:– ऑपरेशन सवेरा: दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार