नौकरी का झांसा देकर 22 लाख ठगे, महिला एजेंट के घर के बाहर किसानों का प्रदर्शन

Sunam News
Sunam News: महिला एजेंट के घर आगे रोष प्रदर्शन करते किसान यूनियन के सदस्य।

आंदोलनकारी बोले- जल्द समाधान न हुआ तो तीव्र आंदोलन करेंगे

सुनाम ऊधम सिंह वाला (सच कहूँ/कर्म थिंद)। Sunam Udham Singh Wala News: भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) की ब्लॉक सुनाम और ब्लॉक लहरां इकाई की अगुवाई में ग्रामीणों ने एक महिला एजेंट के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया। आरोप है कि इस महिला ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगभग 29 लाख रुपये वसूले, जिनमें से केवल 7 लाख रुपये वापिस किए, जबकि 22 लाख रुपये अभी तक नहीं लौटाए। Sunam News

आरोपियों ने राजवीर सिंह और गुलाब सिंह को अपने झांसे में लेकर कहा कि उसकी सरकार में पूरी पकड़ है और वह सरकारी नौकरी दिलवा सकती है। इसके बाद दोनों ने अपने रिश्तेदारों व परिचितों को भी इस चक्कर में डाल दिया। इस तरह कुल 24 व्यक्तियों से रकम वसूली गई। प्रभावितों में बीरबल खान, अर्श सिंह, सतगुर सिंह, प्रगट सिंह, अवतार सिंह, जगसीर सिंह, बलकार सिंह, नेबी सिंह और सतनाम सिंह शामिल हैं।

आंदोलनकारियों ने बताया कि इस मामले को लेकर कई बार बातचीत की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके चलते पीड़ितों ने महिला एजेंट के घर के बाहर धरना देकर विरोध जताया। नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द समस्या का हल नहीं हुआ, तो संगठन और तीखा संघर्ष छेड़ेगा और पीड़ितों को इंसाफ दिलाया जाएगा।

इस मौके पर सुनाम ब्लॉक से सुखपाल माणक कणकवाल, राम सरन सिंह उगराहां, यादविंदर सिंह चट्ठे, जीत गंडूआं, जबकि लहरां ब्लॉक से गुरप्रीत संगतपुरा, प्रीतम लहल कलां, दर्शन सिंह कोटड़ा, सरबजीत सिंह लहरां, बिंदर सिंह खोखर, रामचंद चोटियां, शिवराज गुरने, राम सिंह नंगला, सुरेश कालबंजारा, भूपिंदर पाल शर्मा और निका संगत वाला सहित अनेक किसान नेता उपस्थित रहे। Sunam News

यह भी पढ़ें:– Weather Alert: हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में 21 तक बदला रहेगा मौसम