थाना इकोटेक‑3, पुलिस टीम से मुठभेड़ में एक अभियुक्त घायल, पिस्तौल व चोरी की बाइक बरामद
नोएडा (सच कहूँ/जगदीश शर्मा)। Noida News: इकोटेक‑3 पुलिस टीम और स्वाट (ग्रामीण जोन) द्वारा एक सक्रिय चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे धोखेबाज़ गिरोह का पर्दाफाश हुआ, जिनके सदस्य महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर शोषण करते थे। अभियान के दौरान एक आरोपी मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। डीसीपी सेंट्रल नोएडा, शक्ति मोहन अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जून 2025 को एक शख्स ने थाना इकोटेक‑3 में तहरीर दी कि दो अज्ञात व्यक्ति धोखाधड़ी करके 50,000 की राशि की ठगी कर गए। उक्त प्रकरण के आधार पर धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई, और आरोपियों की तलाश शुरू हुई। और 17 अगस्त की रात को पुलिस और स्वाट टीम ने दोनों अभियुक्तों में से एक को पकड़ा। Noida News
डीसीपी ने बताया कि थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ जलपुरा बिजली घर के पास रविवार की रात्रि चेकिंग कर रहे थे, तभी सामने से आ रही मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया जिस पर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति द्वारा रुकने के बजाय मोटरसाइकिल को तेजी से चलाते हुए बिजलीघर, जलपुरा से बाएं कच्चे रास्ते पर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उपरोक्त व्यक्ति की मोटरसाइकिल आगे जाकर फिसलकर गिर गई, जिस पर उसके द्वारा भागने के प्रयास के क्रम में पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। Noida News
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्रवाई में उपरोक्त व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया। तभी उसे धर दबोचा। बताया कि पकड़े गए आरोपी पहचान सोनू पुत्र तुलाराम निवास ग्राम ईदलपुर, थाना डिबाई, जिला बुलन्दशहर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस,एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। थाना ईकोटेक 3 के थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह महिलाओं की अश्लील तस्वीरें बनाकर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर आर्थिक लाभ प्राप्त करता था। फिलहाल घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है और दूसरे आरोपी की तलाश भी तेज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें:– Calcium Deficiancy: महिलाओं की बॉडी में दिखने वाले ये वॉर्निंग साइन बताते हैं की घट रहा है कैल्शियम …