हनुमानगढ़। बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात युवक गली में जा रही वृद्धा के गले में पहना सोने का ओम तोड़कर भाग गए। भागते समय बाइक सवारों ने वृद्धा को धक्का देकर नीचे गिरा। इससे वृद्धा चोटिल हो गई। इस संबंध में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रावतसर पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार धापी देवी (76) पत्नी सुरजाराम जाट निवासी वार्ड एक, जोधाबास, रावतसर ने बजरंग लाल (50) पुत्र हेतराम सिहाग निवासी वार्ड 35, रावतसर के साथ थाना पहुंचकर हस्तलिखित रिपोर्ट पेश की कि वह 9 अगस्त की शाम करीब 4-4.15 के बीच अपने घर से छोटे बेटे देवीलाल के घर जाने के लिए घर से निकली। Hanumangarh News
जब वह पड़ोसी रूपसिंह के घर के पास पहुंची तो सामने से तीन लड़के बाइक पर आए व आते ही उसे कहा कि ताई दूर हो जा। यह कहते ही इन लोगों ने उसके गले में पहना सोने का ओम तोड़कर छीन लिया व उसे धक्का देकर गली में गिरा दिया। इसके बाद यह लड़के बाइक को भगाकर ले गए। गिरने से उसके हाथ की कोहनी व कमर पर चोट लगी। उन्होंने बाइक सवार लड़कों की तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने वृद्धा की रिपोर्ट के आधार पर बाइक सवार अज्ञात लड़कों के खिलाफ चोरी के आरोप संबंधी धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान एएसआई बिरजुसिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News