जाखल (सच कहूँ न्यूज)। Jakhal News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जाखल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ जैन के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना जाखल पुलिस ने दो युवकों को हेरोइन सहित रंगे हाथों पकड़ लिया। उनके कब्जे से 11.410 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है। Jakhal News
थाना प्रभारी उप-निरीक्षक कुलदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार संदिग्ध अवस्था में घूमते नजर आए। शक के आधार पर जब उन्हें रोका गया और तलाशी ली गई तो उनके पास से हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों की पहचान प्रीतपाल सिंह उर्फ कालू, पुत्र जोधा सिंह तथा जगतार सिंह उर्फ तारी सिंह, पुत्र बीरबल सिंह, निवासी गांव खंडेबाद, थाना लेहरा गग्गा, तहसील मुणक, जिला संगरूर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:– पुलिसकर्मी बताकर फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार