पहाड़ों पर बारिश: डैमों में खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी

Patiala News
फाईल फोटो

भाखड़ा डैम, पोंग डैम व रणजीत सागर डैम में पानी पिछले साल से कहीं ज्यादा

  • पोंग डैम में पानी खतरे के निशान से सिर्फ 8 फीट नीचे

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Patiala News: पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण डैमों में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। भाखड़ा डैम, पोंग डैम व रणजीत सागर डैम में पानी का स्तर पिछले साल से कहीं अधिक बह रहा है। वैसे डैमों में पानी का स्तर पावरकॉम के लिए जल-विद्युत उत्पादन की दृष्टि से लाभदायक साबित हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस बार पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ बादल फटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। पहाड़ों पर हो रही बारिश डैमों में पानी का स्तर लगातार बढ़ा रही है। Patiala News

वहीं अगर भाखड़ा डैम की बात करें तो आज इसमें पानी का स्तर 1663 फीट पर था, जबकि इसका डेंजर लेवल 1680 फीट है। पिछले साल आज के दिन भाखड़ा डैम में पानी का स्तर 1629.60 फीट था। इस तरह इस बार पिछले वर्ष की तुलना में पानी का स्तर 33 फीट अधिक है। आज भाखड़ा डैम से लगभग 72,000 क्यूसेक पानी बह रहा है, जबकि पिछले साल इसी दिन 43,474 क्यूसेक पानी बह रहा था। Patiala News

इसी तरह अगर पोंग डैम की बात करें तो आज इसमें पानी का स्तर 1382 फीट था, जबकि बीते कल इसका स्तर 1379.41 फीट था। पिछले साल आज के दिन पोंग डैम में पानी का स्तर 1354 फीट था। पोंग डैम का डेंजर लेवल 1390 फीट है, जबकि इसकी अधिकतम क्षमता 1410 फीट तक हो सकती है। इस समय पोंग डैम खतरे के निशान से सिर्फ ़ 8 फीट नीचे है।

वहीं अगर रणजीत सागर डैम की स्थिति देखें तो इसमें आज पानी का स्तर 521.88 मीटर था। बीते दिनों इसका स्तर 520 मीटर के करीब था। पिछले साल आज के दिन रणजीत सागर डैम में पानी का स्तर 500 मीटर था। यानी इस बार पिछले साल की तुलना में 21 मीटर अधिक पानी है। इन तीनों डैमों में रोज पानी का स्तर बढ़ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार पानी का स्तर काफी ऊँचा है। पावरकॉम के हाइडल प्रोजेक्टों से अधिक बिजली उत्पादन हो रहा है, जो पावरकॉम के लिए मददगार बना हुआ है।

डैहर डैम में 40,264 क्यूसेक बह रहा पानी | Patiala News

डैहर डैम में पानी का स्तर 2924.14 फीट था, जबकि बीते दिन इसका स्तर 2921.71 फीट था। पिछले साल आज के दिन पानी का स्तर 2920 फीट था। यानी इस बार पिछले साल की तुलना में 4 फीट अधिक पानी है। इसमें 40,264 क्यूसेक पानी बह रहा है, जबकि पिछले साल 32,583 क्यूसेक पानी बह रहा था।

यह भी पढ़ें:– Yamuna River: कैराना में उफान पर पहुंची यमुना, सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न