ओपनएआई ने भारत में लॉन्च किया नया सब्सक्रिप्शन प्लान ‘चैटजीपीटी गो’
ChatGPT Go India: नई दिल्ली। अमेरिकी तकनीकी कंपनी ओपनएआई ने मंगलवार को भारतीय यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ‘चैटजीपीटी गो’ लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी की विज्ञप्ति के अनुसार यह योजना 399 रुपए प्रति माह (जीएसटी सहित) में उपलब्ध होगी और भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है। इसका उद्देश्य भारत में यूजर्स के लिए उन्नत एआई टूल्स को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है। OpenAI new plan
‘चैटजीपीटी गो’ जीपीटी-5 द्वारा संचालित है और इसमें यूजर्स भारतीय भाषाओं का भी उपयोग कर सकते हैं। मुफ्त योजना की तुलना में यह योजना दस गुना अधिक मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन, फाइल और इमेज अपलोड की सुविधा प्रदान करती है। इसके अतिरिक्त, इसमें दोगुनी मेमोरी के कारण पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स भी मिलते हैं।
यह नया ऑप्शन मौजूदा सब्सक्रिप्शन टियर के साथ उपलब्ध है, जिसमें चैटजीपीटी प्लस भी शामिल है, जिसकी कीमत 1,999 रुपए प्रति माह है। प्लस सब्सक्राइबर्स को प्राथमिकता पहुंच, तेज प्रदर्शन और उच्च उपयोग सीमा मिलती है।
इसके अलावा, पेशेवर और उद्यम उपयोगकर्ताओं के लिए चैटजीपीटी प्रो उपलब्ध है, जिसकी कीमत 19,900 रुपए प्रति माह (जीएसटी सहित) है। चैटजीपीटी के उपाध्यक्ष और प्रमुख निक टर्ली ने बताया कि भारत में लाखों लोग प्रतिदिन सीखने, काम करने, रचनात्मकता और समस्या-समाधान के लिए चैटजीपीटी का उपयोग करते हैं।
उन्होंने कहा कि ‘चैटजीपीटी गो’ इन क्षमताओं को अधिक सुलभ बनाता है और यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना आसान बनाता है। कंपनी के अनुसार, भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा और तेजी से बढ़ता बाजार है। जीपीटी-5 सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, प्लस सब्सक्राइबर्स इसका अधिक उपयोग कर सकते हैं, जबकि प्रो सब्सक्राइबर्स को जीपीटी-5 प्रो का एक्सेस मिलेगा। OpenAI new plan
Miss Universe India 2025: राजस्थान की मानिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया 2025